तेज प्रताप का वादा- महुआ में बनवाएंगे क्रिकेट स्टेडियम, कराएंगे भारत-पाकिस्तान मैच
तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा क्षेत्र में क्रिकेट स्टेडियम बनाने का वादा किया है। जनशक्ति जनता दल के संस्थापक ने कहा कि सत्ता में आने पर भारत-पाकिस्तान मैच भी कराएंगे। उन्होंने स्टेडियम का ब्लूप्रिंट भी दिखाया। यह वादा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे चुनावी माहौल में चर्चा छिड़ गई है। तेज प्रताप ने कहा कि युवाओं की मांग पर वह क्रिकेट स्टेडियम और शिक्षा से जुड़े काम करेंगे।