वैभव के दम बिहार ने विजय हजारे ट्रॉफी में 50 ओवर में बनाए 574 रन, पहले कभी नहीं हुआ ऐसा
विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 574 रन बनाकर लिस्ट ए क्रिकेट में इतिहास रच दिया। यह लिस्ट ए का सबसे बड़ा स्कोर है, जिसमें वैभव सूर्यवंशी ने 190 रन बनाए, इशान किशन ने 33 गेंदों में शतक लगाया, और आयुष लोहारुका व कप्तान सकीबुल गनी ने भी शानदार शतक जड़े। इससे पहले, 1963 से लिस्ट ए क्रिकेट में कभी 550 से अधिक रन नहीं बने थे।