BCCI ने बढ़ाई जर्सी स्पॉन्सरशिप की कीमत, 3 साल में 400 करोड़ की कमाई का अनुमान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सरशिप के लिए नए सिरे से मूल्यांकन किया है। नया बेस प्राइस ड्रीम11 से अधिक है। द्विपक्षीय मैचों के लिए 3.5 करोड़ और बहुपक्षीय टूर्नामेंट के लिए 1.5 करोड़ रुपये का रिजर्व प्राइस तय किया गया है। बीसीसीआई अगले तीन साल के लिए स्पॉन्सरशिप तलाश रहा है, जिसमें 2026 और 2027 के विश्व कप शामिल हैं। बोर्ड को 400 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद है।