एशिया कप: 8744 रन और 155 विकेट लेने वाले ऑलराउंडर की 3 साल बाद श्रीलंकाई टीम में वापसी
श्रीलंका ने एशिया कप 2025 के लिए जनिथ लियानागे को टीम में शामिल किया है, जो तीन साल बाद टी20 में वापसी कर रहे हैं। लियानागे ने आखिरी टी20 मैच 2022 में भारत के खिलाफ खेला था। चरित असालंका की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम 13 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ अभियान शुरू करेगी। लियानागे एक व्हाइट बॉल स्पेशलिस्ट हैं, जिन्होंने 28 वनडे में 824 रन बनाए हैं और 3 विकेट लिए हैं।