अश्विन इतिहास रचने की दहलीज पर, 4 टीमें कर रहीं दिग्गज भारतीय का पीछा
रविचंद्रन अश्विन बिग बैश लीग (BBL) में खेलने वाले पहले 'कैप्ड' भारतीय पुरुष खिलाड़ी बनने वाले हैं। चार टीमें उन्हें साइन करने की दौड़ में हैं। अश्विन ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है, जिससे विदेशी लीग में खेलने का रास्ता खुल गया है। वह ILT20 में भी खेलेंगे। उनकी डील 2026-27 तक हो सकती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया मार्केटिंग समझौते के जरिये उनके वेतन को टीम की सैलरी कैप से अलग रख सकता है।