T20 विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीकी टीम घोषित, स्टब्स बाहर, ब्रेविस-मफाका को मिला मौका
दक्षिण अफ्रीका ने 2026 टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसकी कप्तानी एडेन मार्कराम करेंगे। टीम में 2024 के फाइनल में खेलने वाले सात खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है, जिसमें क्विंटन डी कॉक, कगिसो रबाडा और डेविड मिलर शामिल हैं। युवा खिलाड़ियों में डेवाल्ड ब्रेविस और क्वेना मफाका शामिल हैं।