UGC रेगुलेशन का क्या है मुद्दा, क्यों जनरल कैटेगरी कर रहा इसका विरोध? आसान भाषा में समझें
यूजीसी के नए नियम ने देश में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। यह नियम जाति, लिंग, धर्म या दिव्यांगता के आधार पर भेदभाव को समाप्त करने की बात करता है, जिसमें एससी, एसटी और ओबीसी शामिल हैं। वहीं, सामान्य वर्ग इसे अन्यायपूर्ण मान रहे हैं। उनका तर्क है कि यह नियम सामान्य वर्ग को भेदभाव के लिए पूर्वनिर्धारित करता है और ओबीसी को आरक्षण के बावजूद इसमें शामिल करना अनुचित है।