अमेरिका-वेनेजुएला का क्या है विवाद, आखिर इस देश के पीछे क्यों पड़े हैं ट्रंप? जानें
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने वेनेजुएला से तेल टैंकरों के आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही ट्रम्प ने वेनेजुएला की मादुरो सरकार को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया है। वेनेजुएला ने इस कदम की निंदा की है। अमेरिका का दावा है कि वेनेजुएला में ड्रग तस्करी हो रही है, जबकि वेनेजुएला का मानना है कि अमेरिका तेल भंडार पर नियंत्रण चाहता है।