कैसे शुरू हुआ गृह युद्ध, क्या है सीरिया में चल रहा पूरा झगड़ा, क्यों हार गए बशर अल-असद?
सीरिया में विद्रोहियों ने राष्ट्रपति असद को देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया है। विद्रोहियों ने दमिश्क सहित कई शहरों पर कब्जा कर लिया है। विद्रोहियों में हयात तहरीर अल-शाम, सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज और सीरियन नेशनल आर्मी शामिल हैं। तुर्की, रूस, ईरान और अमेरिका जैसे देशों ने इस युद्ध में विभिन्न पक्षों का समर्थन किया है।