जब इंदिरा गांधी ने खालिस्तान आंदोलन के बारे में जस्टिन ट्रूडो के पिता से की थी शिकायत
भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर विवाद बढ़ गया है। दोनों देशों ने राजनयिकों को निष्कासित किया है। कनाडा का आरोप है कि भारतीय एजेंट हत्या में शामिल थे, जबकि भारत ने इनकार किया है। यह विवाद 1982 से चल रहा है, जब इंदिरा गांधी ने पियरे ट्रूडो से खालिस्तान आंदोलन के बारे में शिकायत की थी।