तुला राशि के जातकों को नए साल में निवेश, संपत्ति में वृद्धि के संकेत, जानें वार्षिक राशिफल
2026 में तुला राशि के लिए साल अच्छा रहेगा। राहु पंचम, शनि छठे और केतु एकादश भाव में रहेंगे। बृहस्पति 2 जून को दशम भाव में उच्च के होंगे, जिससे शिक्षा, प्रेम और रचनात्मकता में लाभ होगा। करियर में सफलता, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, और व्यापार में सावधानी से लाभ मिलेगा।