आज इन राशियों पर मेहरबान होंगे सूर्यदेव, बन रहा बुधादित्य राजयोग, जानें टैरो दैनिक राशिफल
आज 18 जनवरी 2026 का टैरो राशिफल मौनी अमावस्या के दिन का है। चंद्रमा मकर में प्रवेश कर पंचग्रही योग बना रहे हैं, जिससे कुछ राशियों के लिए खुशियाँ आ सकती हैं। मेष को दृढ़ रहने, वृषभ को धैर्य रखने, मिथुन को टकराव से बचने, कर्क को डर से उबरने, सिंह को मदद मांगने, कन्या को सृजन पर ध्यान देने, तुला को भावनाओं को व्यक्त करने, वृश्चिक को अवसर देखने को मिलेंगे