पैरों में तेजी से बढ़ती कमजोरी GBS के हो सकते हैं लक्षण, जानिए क्या है ये खतरनाक सिंड्रोम
इंदौर में दूषित पानी से Guillain Barré Syndrome (GBS) के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। GBS एक दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल बीमारी है जो संक्रमण के बाद इम्यून सिस्टम की गड़बड़ी से होती है। इसके लक्षण पैरों से शुरू होकर ऊपर की ओर बढ़ते हैं, जैसे कमजोरी, झुनझुनी, और सांस लेने में दिक्कत। दूषित पानी और हवा से फैलने वाले बैक्टीरिया इसके लिए जिम्मेदार हैं।