विटामिन B 12 समेत ये 3 विटामिन करेंगे मदद, पैरो की कमजोरी और झनझनाहट होगी दूर
उम्र बढ़ने के साथ शरीर में विटामिन D3, B12 और B1 की कमी हो सकती है, जिससे हड्डियों में कमजोरी, मांसपेशियों में दर्द और संतुलन की समस्या हो सकती है। विटामिन D3 हड्डियों के लिए कैल्शियम को अवशोषित करने में मदद करता है, जबकि B12 नसों और संतुलन के लिए महत्वपूर्ण है। B1 मांसपेशियों को ऊर्जा प्रदान करता है।