ये 6 आसान आदतें आपको रख सकती हैं कैंसर फ्री, ये हैं Brest Cancer से बचने का तरीका
कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जो दुनिया भर में बढ़ रही है। WHO के अनुसार, 2020 में 1 करोड़ मौतें कैंसर से हुईं। ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में आम है, भारत में मामले बढ़ रहे हैं। शहरी जीवनशैली, तनाव और खराब खानपान इसके कारण हैं। नियमित जांच, स्वस्थ जीवनशैली और समय पर इलाज जरूरी हैं। मैमोग्राफी और सेल्फ-एग्जामिनेशन से जल्दी पहचान की जा सकती है।