विटामिन बी 12 की कमी से लड़खड़ाते हैं पैर, ये 3 देसी सूप भर देंगे टांगों में नई ताकत
पैरों में दर्द और लड़खड़ाहट कई कारणों से हो सकती है, जैसे विटामिन B12 की कमी, डायबिटिक न्यूरोपैथी, मांसपेशियों का कमजोर होना, अपर्याप्त रक्त प्रवाह, जोड़ों की कमजोरी, और पोषक तत्वों की कमी। मूंग दाल, बोन और पालक का सूप पैरों की कमजोरी को दूर करने में मदद कर सकते हैं।