पैरों में दिखने वाले ये 5 लक्षण दिल की बीमारी का हो सकते हैं संकेत
पैरों में सूजन, दर्द, या रंग में बदलाव केवल ज़्यादा चलने से नहीं, बल्कि हृदय रोग, डायबिटीज, किडनी या लिवर की बीमारियों, या पोषक तत्वों की कमी के कारण भी हो सकते हैं। पैरों में वैरिकोज वेन्स, दोनों टखनों में सूजन, ठंडे पैर, एक पैर में लालिमा, घाव, आदि दिल की सेहत के संकेत हो सकते हैं। ये लक्षण रक्त संचार में समस्या या नसों में दबाव का संकेत देते हैं।