वजन घटाना हो या फिट रहना, ये 7 प्रोटीन-रिच ब्रेकफास्ट मिनटों में बना लेंगे काम
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में प्रोटीन युक्त नाश्ता ज़रूरी है। यह दिनभर ऊर्जा बनाए रखता है। लेख में बेसन का चीला, मटर पोहा, ऑमलेट, पनीर पराठा, पीनट बटर टोस्ट, स्प्राउट्स और सोया चंक्स सलाद जैसे आसान और स्वादिष्ट प्रोटीन युक्त नाश्ते के विकल्प बताए गए हैं। ये नाश्ते मांसपेशियों को मजबूत करते हैं, वजन नियंत्रित करते हैं और लंबे समय तक पेट भरा रखते हैं।