सर्दियों में अब नहीं आएगी नींद में खलल! स्लीप साइंटिस्ट ने बताए 8 नियम
सर्दियों में नींद न आने की समस्या आम है, जिसका कारण कम धूप और सर्कैडियन रिदम का बिगड़ना है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, बेडरूम का तापमान, पैरों को गर्म रखना, सुबह रोशनी लेना, SAD लैम्प का उपयोग, शारीरिक गतिविधि बढ़ाना, संतुलित भोजन और नियमित दिनचर्या नींद में सुधार कर सकते हैं।