सर्दी में रात में 3 बार पेशाब आना ठंड का असर या किडनी की कोई गंभीर बीमारी?
सर्दी में बार-बार पेशाब आना आम है, जो शरीर की ठंड से बचाव की प्राकृतिक प्रक्रिया है। ठंडे मौसम में, शरीर गर्मी बचाने के लिए रक्त वाहिकाओं को संकुचित करता है, जिससे किडनी अधिक तरल पदार्थ फिल्टर करती है और पेशाब अधिक बनता है। यह चाय, कॉफी और शराब के सेवन से भी बढ़ सकता है। यदि पेशाब में जलन, दर्द या खून आए, तो डॉक्टर से सलाह लें। बुजुर्गों और मधुमेह रोगियों में यह समस्या अधिक हो सकती है।