ये पत्तियां बॉडी में भर देंगी ताकत, B12 से भरपूर लीव्स से हड्डियां बनेंगी फौलाद
आजकल लोग दवाओं के साइड इफेक्ट से बचने के लिए आयुर्वेद की ओर रुख कर रहे हैं, जिसमें सहजन की पत्तियां (मोरिंगा लीव्स) लोकप्रिय हो रही हैं। इन्हें पोषक तत्वों का पावर हाउस माना जाता है। ये पत्तियां शरीर को बिना दुष्प्रभाव के रोगों से बचाती हैं, इम्यूनिटी बढ़ाती हैं, पाचन में सुधार करती हैं, कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित करती हैं, और बालों व हड्डियों को मजबूत बनाती हैं।