खाने के बाद चबा लें ये पत्ता पेट की गैस और सूजन हो जाएगी कंट्रोल, सुधरेगी ओरल हेल्थ
पान का पत्ता, जो पाइपर बेटल बेल से मिलता है, एक औषधीय पत्ता है। यह एंटीऑक्सीडेंट, एंटीमाइक्रोबियल और सूजनरोधी गुणों से भरपूर होता है। आयुर्वेद में इसका उपयोग खांसी, सर्दी और पाचन समस्याओं के इलाज में किया जाता है। यह पाचन में सुधार करता है, मुंह की सेहत को दुरुस्त रखता है। सदगुरु जग्गी वासुदेव के अनुसार, पान का पत्ता चबाने से शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकलते हैं और तंत्रिका तंत्र स्वस्थ रहता है।