आंखों से धुंधला दिखाई दे रहा है और बढ़ रहा है चश्मे का नंबर,ये नुस्खा लौटाएगा रोशनी
आजकल मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से आंखों की सेहत पर खतरा बढ़ रहा है। आंखों में जलन, थकान और रोशनी कम होने जैसी समस्याएं आम हैं। हकीम सुलेमानी के अनुसार, आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए गाजर का जूस, सौंफ और गोंद कतीरा का सेवन फायदेमंद है। गाजर में विटामिन A और बीटा-कैरोटीन होता है, जबकि सौंफ में विटामिन A और C पाए जाते हैं। गोंद कतीरा आंखों को ठंडक पहुंचाता है।