आंखों से धुंधला दिख रहा है तो पूरी सर्दी 1 गिलास इस जूस को पी लें, तेजी से बढ़ेगी रोशनी
आँखों की सेहत खराब डाइट, गैजेट्स के अत्यधिक उपयोग और खराब जीवनशैली के कारण प्रभावित होती है। स्क्रीन टाइम आँखों की मांसपेशियों को कमजोर करता है। विटामिन A, C, E, ओमेगा-3 फैटी एसिड, जिंक, ल्यूटिन और ज़ीएज़ैंथिन जैसे पोषक तत्व आँखों को स्वस्थ रखते हैं। बाबा रामदेव के अनुसार, गाजर और आंवला का जूस आँखों की रोशनी के लिए फायदेमंद है।