दांत साफ करने के लिए क्या सही, दातुन, उंगली या ब्रश? जानें कौन है सबसे बेहतर तरीका
आजकल टूथब्रश और टूथपेस्ट का चलन है, लेकिन आयुर्वेद दातुन को दांतों की सफाई का सबसे अच्छा तरीका मानता है। डॉ. राहूल मारवाह के अनुसार, दातुन नीम, बबूल और खैर की हो सकती है, जो दांतों और मसूड़ों को मजबूत बनाती है। उंगली से दांत साफ करना भी फायदेमंद है। दांतों की सफाई न करने से कैविटी, मसूड़ों में सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। दिन में कई बार कुल्ला करना भी जरूरी है।