कौन हैं बिहार के विकास मित्र जिन्हें 25 हजार रुपये भत्ता देने जा रही नीतीश सरकार?
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई घोषणाएं की हैं। उन्होंने विकास मित्रों को 25,000 रुपये भत्ता और शिक्षक सेवकों को स्मार्टफोन के लिए 10,000 रुपये देने का ऐलान किया है। विकास मित्र 2009 में महादलित वर्ग तक सरकारी योजनाएं पहुंचाने के लिए चुने गए थे। अब वे सरकार और महादलित परिवारों के बीच सेतु का काम करते हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि यह कदम वंचित वर्गों के उत्थान के लिए है।