‘अहंकारियों को 241 पर रोक दिया’, BJP को लगे चुनावी झटके पर RSS ने बताया भगवान का न्याय
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को नुकसान हुआ है। आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने इसे भगवान राम का न्याय बताते हुए बीजेपी को अहंकारी और विपक्षी गठबंधन को 'राम विरोधी' कहा है। उन्होंने कहा कि राम ने अहंकारी बीजेपी को सत्ता तो दी, लेकिन पूरी ताकत नहीं दी। वहीं, राम विरोधी विपक्ष को भी शक्ति नहीं मिली।