पश्चिम बंगाल के नादिया में BJP वर्कर की गोली मार हत्या, परिजनों ने बताई मर्डर की यह वजह
पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा जारी है। सातवें चरण के मतदान के बाद नादिया में एक बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी की पहचान कर ली है और उसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है। चुनाव बाद की हिंसा को रोकने के लिए निर्वाचन आयोग ने मतगणना के बाद भी विभिन्न राज्यों में केंद्रीय बल तैनात किए हैं।