Budget 2024: वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में मिलने वाली छूट वापस शुरू होगी?
मार्च 2020 में COVID-19 महामारी के समय भारतीय रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन किराए में मिलने वाली छूट बंद कर दी थी। इससे पहले ट्रेन में सफर करने के दौरान टिकट किराए में वरिष्ठ महिला यात्रियों को 50 प्रतिशत जबकि वरिष्ठ पुरुष और ट्रांसजेंडर नागरिकों को 40 प्रतिशत की छूट मिलती थी। अब सवाल यह है कि क्या यूनियन बजट 2024 में वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेल किराए में मिलने वाली छूट दोबारा शुरू की जाएगी?