Rangeela Raja Movie Review: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा दर्शकों को हंसाने के लिए ‘फ्रायडे’ के बाद ‘रंगीला राजा’ लेकर आए हैं। ‘रंगीला राजा’ ने 18 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। गोविंदा की ये फिल्म कॉमेडी से भरपूर है। फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों की ओर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। गोविंदा ने अपनी ज्यादातर फिल्मों में डबल रोल अदा किया है। ऐसे में ‘रंगीला राजा’ में भी गोविंदा ने डबल रोल अदा किया है।

‘रंगीला राजा’ फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में गोविंदा ने एक रईस शख्स का रोल अदा किया है। वहीं दूसरा रोल साधु का है। गोविंदा के अलावा फिल्म में मिशिका चौरसिया और दिगांगना सूर्यवंशी भी अहम रोल में हैं। फिल्म में गोविंदा का रोल मनचला और दूसरा किरदार बेहद सीधे-साधे इंसान का है। लड़की और इश्कबाजी के चक्कर में फंसे इस रईस शख्स की पत्नी साधु से विनती करती है कि उसके पति को सही रास्ता दिखाएं। ऐसे में अपने दो अहम किरदारों के जरिए गोविंदा दर्शकों को थोड़ा बहुत हंसाते हैं। फिल्म को पांच में से 1.5 स्टार्स जनसत्ता.कॉम की ओर से दिए गए हैं।

फिल्म के निर्माता पहलाज निहलानी हैं। 25 साल के बाद एक बार फिर से गोविंदा और पहलाज की जोड़ी सिनेमाघरों में धमाल मचाने आई है। इसके पहले गोविंदा ‘फ्रायडे’ के जरिए लोगों को हंसाने के लिए आए थे। गोविंदा संग फिल्म में वरुण धवन भी थे। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी थी। गोविंदा ने बाद में आरोप भी लगाया था कि उनकी फिल्मों को जल्दी सिनेमाघरों से उतार लिया जाता है।