Great Grand Masti Movie Cast: आफताब शिवदासानी, रितेश देशमुख, विवेक ओबरॉय, उर्वशी रौतेला
Great Grand Masti Movie Director: इंद्र कुमार
जो लोग मस्ती सीरीज की पिछली फिल्मों के फॉलो करते आए हैं। वो जानते होंगे कि फिल्म के किरदार अपनी बीवियों के बीच ही फंसे हुए है। ये फिल्म बिल्कुल भी फनी नहीं है। इसमें ऐसा कुछ भी नहीं कि यह खुद को एक फिल्म कह सके। 2004 से ही ये तीनों लड़के लोगों को हंसाने के लिए सेक्स के लिए अपनी भूख को दर्शकों के सामने रखते गए हैं। 2013 में आई ग्रैंड मस्ती में हमें इसका ही थोड़ा विस्तार देखने को मिला था। इस बार तो फिल्म के ओवरडोज ने किसी-किसी मौके पर आने वाली हंसी को भी सुखा दिया है।
सेक्स के लिए भूखे पतियों की पुरानी कहानी में थोड़ा मसाला डालने के लिए इस बार कहानी में एक भूत की एंट्री की गई है। जो कि एक समय में एक नहीं बल्कि तीनों एक्टर्स को एंटरटेन कर रही है। फिल्म में भूतनी (रौतेला) को फुल फुटेज दी हुई है। उसके लिए एक जबर्दस्त वार्डरोब है जहां से वो एक से बढ़कर एक गाउन और चोली वाली ड्रेस पहन अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है। साथ ही उसके मेकअप पर भी काफी ध्यान दिया गया है। उसके खूबसूरत कर्ली बाल और रेड-पिंक होंठ से लगता है कि उसकी सहूलियत के लिए पास ही कोई पार्लर हर वक्त तैयार हो।
रौतेला को फिल्म में पुराने बॉलीवुड वैंप स्टाइल्स की तरह इस्तेमाल किया गया है। कम से कम से उनके पास कुछ था तो करने को। रितेश, आफताब और विवेक को तो फिल्म में ऐसे मरे हुए डायलॉग्स (बाहर की बिरयानी और घर की दाल भी नहीं मिलती) दिए गए थे जिनका कोई मतलब ही नहीं था। एक सीन में चिकन को ब्रेस्ट पीस और लेग पीस में बांटा गया था। फिल्म इस तरह के कई बेमतलब से डायलॉग्स से भरी है।