Golmaal Again Movie Review: रोहित शेट्टी की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ दिवाली के बाद आज यानी शुक्रवार 20 अक्टूबर को रिलीज हो गई है। फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर और कुणाल खेमू आपको खूब हंसाने को तैयार हैं। आपको हम ऐसे पांच रीजन बताने जा रहे हैं जो आपको बताएंगे कि ये मूवी आपको जरूर देखने जानी चाहिए।
फिल्म गोलमाल आपके लिए अनलिमिटेड फन लेकर एक बार फिर से हाजिर है।दिवाली का खास मौका है तो फिल्म पूरी फैमिली के साथ एंज्वॉय करते हुए बैठ कर देखी जा सकता है। पिछली फिल्म में ‘वसूली भाई’, ‘बब्ली भाई’ और ‘पांडूरंग’ कैरेक्टर देखने को मिले थे।
इस बार भी यह किरदार आपको थिएटर में हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देंगे। वहीं तुषार कपूर गोलमाल की हर सीरीज में गूंगे नजर आए हैं। इस बार भी तुषार फिल्म में कुछ खास अंदाज में अपनी कलाकारी पेश करते दिख रहे हैं।
अब तक रोहित अपनी गोलमाल सीरीज में कॉमेडी के साथ रोमांस भी परोसते रहे थे। इस बार अपनी फिल्म में रोहित कॉमेडी, रोमांस और हॉरर इफेक्ट लेकर हाजिर हो रहे हैं। ट्रेलर में ही देखा जा सकता है कि फिल्म में गूंगे बने तुषार के गले में अचानक आवाज आ जाती है और वह बोल पड़ते हैं।
इस बार गोलमाल में शेट्टी ने दो और नए कलाकारों को अपनी सीरीज में जगह दी है। पहली हैं परिणीति और दूसरी हैं तब्बू। वहीं दोनों एक्ट्रेस की एक्टिंग जबरदस्त है। परिणीति और तब्बू की कॉमेडी टाइमिंग झकास है।
20 अक्टूबर हो फिल्म रिलीज हुई है, यानी की अभी आप पर दिवाली की खुमारी बची हुई है। इसलिए आपको दिवाली के अगले दिन यह फिल्म देखने जरूर जाना चाहिए।
गोलमाल अगेन मूवी कास्ट: अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, तब्बू, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, कुणाल खेमू
गोलमाल अगेन मूवी डायरेक्टर: रोहित शेट्टी</p>

