Captain America Civil War अमेरिकन कॉमिक्स सुपरहीरोज पर आधारित फिल्म है। शुक्रवार को यह भारत में रिलीज हो गई। मार्बल कॉमिक्स के इन किरदारों के भारत में भी बहुत सारे प्रशंसक हैं। फिल्म में कैप्टन अमेरिका की भूमिका में क्रिस ईवान्स हैं, जबकि दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में शुमार रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने आयरन मैन का किरदार निभाया है। फिल्म का डायरेक्शन एंथनी रूसो और जोए रूसो ने किया है।
फिल्म में विजुअल इफेक्ट्स के इस्तेमाल की भरमार है। शुरुआती रिव्यू में फिल्म की पटकथा भी कसी हुई बताई जा रही है। कुछ जानकार मानते हैं कि इस फिल्म में हालिया रिलीज हॉलीवुड फिल्म द जंगल बुक का रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता है। जंगल बुक का कारोबार 150 करोड़ के पार जा चुका है। कैप्टन अमेरिका सिविल वॉर को आम भारतीय दर्शकों तक पहुंचाने के लिए न केवल हिंदी में डब किया गया है, बल्कि जंगल बुक की तरह ही इसमें भारतीय एक्टर्स ने आवाज दी है। कैप्टन अमेरिका को एक्टर वरुण धवन ने अपनी आवाज दी है।
फिल्म की कहानी दो सुपरहीरोज कैप्टन अमेरिका और आयरनमैन के टकराव पर आधारित है। महीने भर पहले ही एक ऐसी ही फिल्म बैटमैन वर्सेज सुपरमैन भी रिलीज हो चुकी है। हालांकि, नई फिल्म की खासियत यह है कि इसमें कैप्टन अमेरिका और आयरनमैन की ओर से सुपरहीरोज की टोली आमने-सामने हैं। कैप्टन अमेरिका और आयरनमैन अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने साथ में कई जंग लड़ी, लेकिन अब सरकार और दुनिया के प्रति जवाबदेही को लेकर दोनों एक दूसरे के खिलाफ हो जाते हैं। कैप्टन अमेरिका को किसी का नियंत्रण पसंद नहीं, जबकि आयरन मैन बुराई के खिलाफ अपनी जंग किसी अथॉरिटी की जवाबदेही के साथ जारी रखना चाहता है। यहीं से दोनों के बीच दरार आती है। इसके साथ ही ब्लैक विडो, ब्लैक पैंथर, स्पाईडरमैन, एंटमैन, हॉक आई जैसे सुपरहीरो भी अपना-अपना खेमा चुन लेते हैं।
कलाकार: एलिजाबेथ ओलसन, जेरेमी रेनर, एंथनी मैकी, सेबेस्चियन स्टान, स्कारलेट जोहेंसन, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवान्स।
डायरेक्टर: एंथनी रूसो, जोई रूसो।