Batti Gul Meter Chalu Movie Review and Rating: शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ आज यानी 21 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में शाहिद और श्रद्धा के अलावा यामी गौतम भी लीड भूमिका में हैं। श्री नारायण सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में शाहिद कपूर ने उत्तराखंड के छोटे से टिहरी गांव के निवासी का रोल अदा किया है। श्रद्धा कपूर भी इसी गांव की एक लड़की का रोल अदा कर रही हैं। यामी गौतम ने फिल्म में वकील का रोल अदा किया है।
फिल्म की बात करें तो टिहरी गांव की बिजली समस्या के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की कहानी में सीरियस मोड़ तब आता है जब शाहिद कपूर के दोस्त की फैक्ट्री का झूठा बिजली का बिल 54 लाख रुपए सामने आता है। शाहिद का दोस्त इस बात से बेहद परेशान हो जाता है और एकदिन उसकी संदिग्ध हालत में बॉडी मिलती है। इसी टर्निंग प्वाइंट के साथ फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है। शाहिद कपूर का कैरेक्टर सिस्टम से लड़ने के लिए निकल पड़ता है।
[bc_video video_id=”5836964878001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
फिल्म में किस तरह शाहिद कपूर अपने दोस्त को न्याय दिलाते हैं और उन्हें किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है यह जानना है तो आपको सिनेमाघरों का रूख करना पड़ेगा। फिल्म में शाहिद और श्रद्धा की भी शानदार केमेस्ट्री देखने को मिली है। फिल्म को उत्तराखंड की खूबसूरत लोकेशन्स में शूट किया गया है। फिल्म के गानों को भी दर्शकों को खासा पसंद किया था। फिल्म का एक गाना देखते-देखते जिसमें प्रेमी-प्रेमिका के बीच के खास पलों को गहराई और खूबसूरती से दिखाया गया है। इस साल का सबसे कम समय में ज्यादा बार देखा जाने वाला सॉन्ग बन गया है। फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार हैं। फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से पांच में से चार स्टार्स दिए गए हैं।