Angriest Zodiac Sign: ज्योतिषशास्त्र के अनुसार हर राशि का स्वभाव अलग होता है। किसी की राशि के जरिये ये तक पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति के गुण-अवगुण क्या हैं। यहां हम बात करेंगे उन राशि के लोगों के बारे में जिन्हें सबसे अधिक गुस्सा आता है। हालांकि गुस्सा आना स्वभाविक है जो सभी को आता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें बात-बात पर गुस्सा आता है और इस दौरान इन्हें कंट्रोल कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है।

मकर: इस राशि के लोग बहुत बुद्धिमान होते हैं लेकिन गुस्सा इनकी नाक पर हमेशा बना रहता है। ये लोग गुस्से में कई बार अपना ही नुकसान कर बैठते हैं। अगर ये एक बार किसी बात पर भड़क जाएं तो इन्हें शांत कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में जो भी इनके सामने आएगा उसी से ये लड़ बैठते हैं। बेहतरी इसी में हैं कि जब इस राशि के लोग गुस्से में हों तो इनसे दूरी बनाएं रखें।

मीन: वैसे को इस राशि के लोग बेहद मस्तमौला होते हैं। अपनी ही दुनिया में खोए रहते हैं। लेकिन इस बात का आपको पता भी नहीं चलेगा कब इन्हें कोई बात चुभ जाए। इन लोगों को गुस्सा भी बहुत जल्दी आता है। ये लोग कभी बड़ी से बड़ी बात पर भी शांत रहते हैं तो कभी छोटी-छोटी बातों पर आग बबूला हो जाते हैं। यह भी पढ़ें- प्रतिभासंपन्न होते हैं इस मूलांक वाले, लाइफ में खूब करते हैं तरक्की, दुनिया के सबके अमीर व्यक्ति Jeff Bezos का भी यही है मूलांक

मेष: इस राशि के जातक भी बहुत गुस्सैल स्वभाव के होते हैं। ये जरा सी बात पर भी भड़क जाते हैं। इन्हें अपना मान-सम्मान बेहद प्रिय होता है अगर कोई इसे ठेस पहुंचाने की कोशिश करे तो ये उसे जरा भी नहीं बख्शते। अगर कोई बात या काम इनके मन मुताबिक न हो तो इनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। गुस्से में ये लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं फिर भले ही बाद में पछताना पड़े। यह भी पढ़ें- इन 2 राशि के जातक शनि ढैय्या से हैं पीड़ित, देखें कहीं आपकी राशि भी तो इसमें शामिल नहीं?

मिथुन: इस राशि के लोगों को जल्दी गुस्सा नहीं आता लेकिन जब आता है तो ये किसी ज्वालामुखी की तरह होता है। जिसे शांत करना बेहद मुश्किल हो जाता है। इन लोगों के गुस्से से हर कोई डरता है।