पढ़ें 10 अगस्त से 16 अगस्त 2020 का साप्ताहिक राशिफल, और जानें सभी 12 राशियों के जातकों के लिए क्या कुछ है इस सप्ताह ख़ास। साथ ही इस राशिफल में आपको ,अपने जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी तमाम जानकारियाँ भी दी जाएंगी, जिसकी मदद से आप बना सकेंगे अपने आने वाले कल को और भी बेहतर। तो आइए जानते हैं कि क्या कहते हैं इस सप्ताह आपके सितारे।

मेष राशि: इस सप्ताह आपको मिश्रित परिणामों की प्राप्ति होगी। क्योंकि जहां आपको माता-पिता का सहयोग मिलेगा तो वहीं, आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होने से आपको अपना धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे भविष्य में आर्थिक तंगी होने की आशंका रहेगी। विपरीत लिंगी लोगों की तरफ भी आपका आकर्षण बढ़ेगा। ऐसे में आपको खुद को इस समय अपने लक्ष्य पर ही केंद्रित रखने की सलाह दी जाती है। परिवार की मदद से धन लाभ होने के योग बनेंगे। वहीं प्रेम संबंधों के लिए समय शुभ रहेगा। साथ ही वैवाहिक जातक भी अपने जीवन का, आनंद लेते दिखाई देंगे।

भाग्य स्टार- 3/5

वृषभ राशि: यह सप्ताह आपके लिए सामान्य से यूँ तो बेहतर ही रहेगा, परंतु अंत में कुछ परेशानी उत्पन्न हो सकती है। शुरुआत में आपको धन लाभ होगा, जिससे आपको समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। साथ ही आप अपनी वाणी से भी लोगों को प्रभावित करते दिखाई देंगे। यह समय आपके संचार माध्यमों में भी वृद्धि करेगा, जिससे आप अपने कई नए मित्र बना सकेंगे। प्रेम संबंधों के लिए भी समय सुबह परिणाम लेकर आ रहा है। आप अपने प्रियतम के साथ सुंदर समय व्यतीत कर सकेंगे। हालांकि प्रेम जीवन में हर फैसले को बेहद सोच-विचार करते हुए ही लेना आपके लिए आवश्यक रहेगा, अन्यथा हानि संभव है। शादीशुदा जातकों को भी यह अवधि लाभ और सफलता होने के योग दर्शा रही है।

भाग्य स्टार-3.5 /5

मिथुन राशि: आर्थिक जीवन के लिए सप्ताह सबसे अधिक अनुकूल, मिथुन राशि के जातकों के लिए ही रहने वाला है। क्योंकि इस दौरान आपको धन लाभ होगा, साथ ही आप अपने धन को संचय करने में भी सफल होंगे। परिणामस्वरूप वर्तमान में की गई बचत, आपको भविष्य में हर प्रकार की आर्थिक तंगी से दूर रखने में मदद करेगी। घर-परिवार का वातावरण भी सकारात्मक बनेगा। व्यापारी जातक खासतौर से वो जातक जो विदेश से जुड़ा व्यापार करते हैं, उन्हें इस दौरान कोई नया व्यवसाय करने का अवसर मिल सकता है। हालांकि स्वास्थ्य जीवन के लिए समय थोड़ा कष्टदायक रहेगा। ऐसे में पेट और नेत्र से जुड़े संक्रमण से अपना बचाव करें। प्रेम संबंधों के लिए भी समय, सामान्य से विशेष अनुकूल रहेगा।

भाग्य स्टार- 4/5

कर्क राशि: आने वाला यह सप्ताह आपकी राशि कि में भाग्य का साथ लेकर आएगा, जिससे आप हर कार्य को बेहद आसानी से पूरा करने में सक्षम होंगे। कार्यक्षेत्र से जुड़ी यात्रा भी कई अच्छे अवसर लेकर आएगी, जिससे आपको धन लाभ होगा। परंतु इस पूरे ही सप्ताह आपको कोई भी फैसला, जल्दबाजी में लेने से बचने की जरूरत होगी। इसके लिए आवश्यकता पड़ने पर घर के बड़ों की सलाह लेना, आपके लिए उचित रहेगा। भाई-बहनों को भी अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करता देख, आपको खुशी की अनुभूति होगी। हालांकि बीच-बीच में कुछ ख़र्चों में वृद्धि संभव है। ऐसे में हर प्रकार के बेकार के ख़र्चों से परहेज करें। प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह विशेष अनुकूल ही रहेगा।

भाग्य स्टार- 4.5/5

सिंह राशि: यह सप्ताह विदेशी संपर्कों से जुड़े जातकों को, शुभ फल देने वाला है। खासतौर से वो जातक जो विदेश जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने का सोच रहे थे, उन्हें इस दौरान कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा। घर-परिवार में भी किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजिन, सकारात्मकता लेकर आएगा। आपका रुझान भी धर्म-कर्म की तरफ बढ़ेगा, जिससे आपको आत्ममंथन करने के अवसर प्राप्त होंगे। हालांकि पिता को स्वास्थ्य हानि संभव है, ऐसे में उनकी सही देखभाल करना आपके लिए इस समय सर्वप्रथम कार्य रहेगा। आपको स्वयं की सेहत पर भी, विशेष ध्यान देने की सलाह दी जाती है। परंतु प्रेम संबंधों के लिए समय, थोड़ा प्रतिकूल दिखाई दे रहा है।

भाग्य स्टार- 4/5

कन्या राशि: इस सप्ताह आपको अपने हर कार्य और निर्णय के प्रति, विशेष सावधानी बरतनी होगी। क्योंकि आशंका है कि आप किसी विवाद या गैरकानूनी गतिविधि के चलते, खुद को किसी बड़ी समस्या में फँसा दें। ऐसे में कानून विरुद्ध जाकर कोई भी कार्य करने से, इस समय आपको बचना होगा। खासतौर से धन कमाने के लिए कोई भी शॉर्टकट न अपनाएं। साथ ही पार्टनरशिप में बिज़नेस कर रहे जातकों को भी, अपने साथी पर आँख मूंदकर विश्वास करने से बचना होगा। यह समय आपके स्वभाव में कुछ क्रोध और चिड़चिड़ापन भी लेकर आएगा, जिसके चलते आपका दूसरों के साथ छोटी-छोटी बातों को लेकर भी विवाद होता रहेगा। हालांकि प्रेम और रोमांस के लिए समय, अधिक उत्तम रहने वाला है।

भाग्य स्टार- 4/5

तुला राशि: ये पूरा ही सप्ताह कार्य क्षेत्र के लिए, सबसे अधिक उत्तम रहेगा। खासतौर से नौकरी पेशा जातकों को, अपने करियर में आगे बढ़ने के कई शुभ अवसर प्राप्त होंगे। वो जातक जो नौकरी से अतिरिक्त किसी दूसरे बिज़नेस की शुरुआत कर आय के स्रोत बढ़ाना चाहते हैं, उनके लिए भी समय अच्छा दिखाई दे रहा है। वहीं व्यापारी जातकों को इस दौरान अपने साझीदार के साथ, संबंध बेहतर करने में मदद मिलेगी। जिससे आप दोनों एक ही दिशा में कार्य करते हुए, अपने व्यवसाय में विस्तार करते दिखाई देंगे। कोई पैतृक संपत्ति मुनाफ़ा अर्जित करने में मदद करेगी। हालांकि आप काम की अधिकता के चलते, अधिक थकान और मानसिक तनाव से परेशान हो सकते हैं। ऐसे में जितना संभव हो बीच-बीच में आराम करते हुए, करीबियों के साथ समय बिताएं। प्रेम संबंधों के लिए भी समय बेहतर ही रहने वाला है।

भाग्य स्टार- 4/5

वृश्चिक राशि: इस समय अवधि के दौरान आपको सबसे अधिक, अपने शत्रु और विरोधियों के प्रति सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है। क्योंकि आशंका है कि वो कार्य क्षेत्र पर षड्यंत्र करते हुए, आपको हानि पहुंचाने का प्रयास करें। जिससे आपको परेशानी हो सकती है। हालांकि बावजूद इसके शुभ ग्रहों की दृष्टि, आपको कार्यक्षेत्र पर अधिकारियों और बॉस की प्रशंसा देने का कार्य करेगी, इसके परिणामस्वरूप आप खुद को प्रोत्साहित महसूस करेंगे। इस दौरान आपकी ऊर्जा में वृद्धि होगी और आपको अच्छा मुनाफ़ा अर्जित करने में मदद मिलेगी। कोर्ट-कचहरी में यदि कोई फैसला निलंबित पड़ा था तो, उसका फैसला भी इस समय आपके हक में आने की संभावना अधिक है। प्रेम संबंधों में इस पूरे ही सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकों को, मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे।

भाग्य स्टार- 3/5

धनु राशि: यह समय पूर्व के अनुसार, आपके लिए सामान्य से थोड़ा कम अच्छा रहेगा। परंतु बावजूद इसके आपकी उर्जा इस समय सबसे अधिक रहेगी, जिसके चलते आप हर बाधा का डटकर सामना करते दिखाई देंगे। इससे आपके साहस और पराक्रम में भी वृद्धि होगी और आप कई उचित अवसरों की ओर, खुद को आगे बढ़ाने में सक्षम होंगे। माता-पिता कोई शुभ समाचार मिलेगा। वहीं दांपत्य जातक भी अपने परिवार में विस्तार करने का बड़ा फैसला ले सकते हैं। हालांकि स्वास्थ्य जीवन में इस पूरे ही सप्ताह आपको, मूत्र मार्ग संक्रमण की समस्या परेशान कर सकती है। ऐसे में अधिक मसालेदार भोजन से परहेज करें।

भाग्य स्टार- 3/5

मकर राशि: यह सप्ताह मकर राशि के जातकों के लिए अनुकूल रहेगा। क्योंकि जहां सप्ताह की शुरुआत और मध्य भाग आपके लिए विशेष अनुकूल रहेंगे तो वहीं, सप्ताह का अंतिम भाग थोड़ा परेशान कर सकता है। परंतु बावजूद इसके आपके आत्मविश्वास और कार्य क्षमता में लगातार वृद्धि होती रहेगी। जिसका सकारात्मक प्रभाव आपके कार्यक्षेत्र और करियर पर पड़ेगा। इससे आपको पदोन्नति और धन लाभ होगा। पारिवारिक जीवन में भी खुशी की अनुभूति होगी। साथ ही आपको अपने किसी पुराने रोग से निजात मिल सकेगी। परंतु बावजूद इसके आपको अपनी सभी छोटी से छोटी बीमारी के प्रति भी, इस समय अधिक सजगता बरतने की सलाह दी जाती है। प्रेम संबंधों के लिए यह सप्ताह, आपके जीवन में अधिक रोमांस और प्रेम की वृद्धि करेगा।

भाग्य स्टार- 4/5

कुंभ राशि: दांपत्य जातकों के लिए सप्ताह विशेष अनुकूल रहेगा, क्योंकि आपको अपनी संतान के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा। संतान अपने कार्य क्षेत्र पर भी बेहतर प्रदर्शन देने में सफल होगी, जिसे देख आपको उनपर गर्व की अनुभूति हो सकती है। छात्रों के लिए समय अनुकूल रहेगा। कार्य क्षेत्र पर भी आपको अपनी अनुकूलन क्षमता में, वृद्धि करने के कई अवसर प्राप्त होंगे। जिसका सकारात्मक प्रभाव आपकी कार्यक्षमता पर पड़ेगा। वो जातक जो कोई व्यापार करने का सोच रहे हैं, उन्हें इस दौरान उधारी पर धन लेने से बचने की हिदायत दी जाती है। वहीं शादीशुदा जातकों के जीवन में, ये सप्ताह कुछ समस्या उत्पन्न कर सकता है।

भाग्य स्टार- 2.5/5

मीन राशि: निवेश करने के लिए यह सप्ताह, आपके लिए सबसे अधिक अनुकूल रहेगा। क्योंकि इस दौरान किया गया हर निवेश आपको, भविष्य में लंबे समय तक मुनाफ़ा देता रहेगा। कार्य क्षेत्र पर आपकी लगन और मेहनत से, आपके अधिकारी आपसे खुश दिखाई देंगे। जिससे आपको प्रोमोशन और पदोन्नति की प्राप्ति होगी। वहीं विवाह योग्य जातकों को भी इस दौरा,न कोई अच्छा प्रस्ताव प्राप्त होने की संभावना बनेगी और इससे परिवार के वातावरण में खुशहाली आएगी। हालांकि आपको अपनी सेहत के लिहाज से, थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता होगी। इसलिए जितना संभव हो, ठंडी चीजें खाने से परहेज करें और ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन करें। ये समय मीन राशि के प्रेमी जातकों को बेहतर फल देने के योग बना रहा है।

भाग्य स्टार- 4.3/5