Weekly Horoscope/Rashifal In Hindi (08 to 14 March 2021): मेष: अपनी सेहत का इस सप्ताह विशेष ध्यान दें, गलत खानपान पाचनतंत्र को खराब कर सकता है। बेवजह की बातों पर समय बर्बाद करने से भी इस राशि के लोगों को बचना होगा। बात करें आर्थिक जीवन की तो स्थिति सामान्य रहेगी लेकिन धन से जुड़ा कोई भी फैसला जल्दबाजी में लेने से आपको बचना चाहिए। पारिवारिक जीवन पर नजर डाली जाए तो घर के लोगों के साथ आपका सामंजस्य थोड़ा बिगड़ सकता है घऱ के लोगों से तर्क-वितर्क करने से इस सप्ताह बचें। वहीं जो लोग नौकरी पेशा है उन्हें भी इस सप्ताह थोड़ा संभलकर रहना होगा जो काम आपको दिया गया है उसे पूरी लगन के साथ पूरा करें। छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे फल पाने के लिए सही टाइम टेबल बनाने की जरूरत है।

वृषभ: इस राशि के जातकों के लिए सामाजिक स्तर पर काफी अच्छा रहेगा, इस सप्ताह आप अपनी मीठी बोली से लोगों को रिझाते नजर आ सकते हैं। आपको आर्थिक मामलों को लेकर थोड़ा सावधान रहना होगा नहीं तो बेवजह के खर्चे आपको परेशान कर सकते हैं। इसलिए यदि आप सप्ताह की शुरुआत में ही अच्छा बजट बनाकर आगे बढ़ें तो कई परेशानियों से आपको निजात मिल सकती है। पारिवारिक जीवन में किसी शख्स पर भरोसा करना भारी पड़ सकता है, इसलिए सोच समझकर अपनी बातों को किसी से साझा करें। स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतें इस सप्ताह आपको मानसिक तनाव हो सकता है। वहीं इस राशि के विद्यार्थियों के शिक्षा जीवन पर नजर डालें तो इन्हें इस सप्ताह अच्छे अवसर मिलेंगे और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।

मिथुन: इस राशि के लोग आर्थिक रूप से इस सप्ताह थोड़ा कमजोर हो सकते हैं क्योंकि उन्हें बीते समय में लिया उधार चुकाना पड़ सकता है, हालांकि इससे उन्हें मानसिक शांति अवश्य मिलेगी। सेहत को लेकर इस राशि वालों को सतर्क रहना होगा, खराब सेहत कई कामों को अटका सकती है। जो लोग नौकरी पेशा से जुड़े हैं इस सप्ताह अच्छे परिणाम मिलने के आसार हैं कार्यक्षेत्र में आपके काम की सराहना सहकर्मियों द्वारा की जा सकती है। पारिवारिक जीवन भी अच्छा रहेगा लेकिन घर में मेहमानों के आने से दिनचर्या व्यस्त हो सकती है। इस राशि के जो जातक व्यापार कर रहे हैं उन्हें भी लाभ मिलने की संभावनाएं हैं, निवेश का अच्छा फल मिल सकता है। शिक्षा जीवन में विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। आपका आत्मविश्वास इस सप्ताह मजबूत रहेगा।

कर्क: कर्क राशि के लोगों को बहुत सतर्कता से इस सप्ताह चलने की जरूरत होगी, किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आपको कई बार सोचने की जरूरत है। जो लोग वाहन चलात हैं उन्हें भी सावधान रहने की सलाह दी जाती है। स्वास्थ्य को लेकर भी यह सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है इसलिए अपने खानपान का विशेष ख्याल रखें। यदि आप तंदरुस्त रहेंगे तो इस सप्ताह धन कमाने के कई मौके आपको मिल सकते हैं। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा और घर के छोटे सदस्यों के साथ समय बिताने का मौका आपको मिल सकता है। वहीं कुछ जातक सामाजिक स्तर पर मान-सम्मान की प्राप्ति करेंगे। आपका सामाजिक दायरा इस सप्ताह बढ़ सकता है। हालांकि कार्यस्थल पर इस हफ्ते आप अच्छा समय बिता सकते हैं।विद्यार्थियों की बात की जाए तो शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें अच्छे फल प्राप्त होंगे। जो विद्यार्थी शिक्षा अर्जित करने के लिए विदेश जाना चाहते थे उनकी मुराद भी इस सप्ताह पूरी हो सकती है।

सिंह: सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रह सकता है, इस हफ्ते आप अपनी सुख-सुविधाओं पर खर्च करते नजर आ सकते हैं। हालांकि स्वास्थ्य को लेकर आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। अपने प्रतिदिन के जीवन में आपको योग-ध्यान को जगह देने की जरूरत है। बिना सोचे-समझे खर्च करने की वजह से थोड़ी आर्थिक दिक्कतों का सामना भी आपको करना पड़ सकता है। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह थोड़ा चुनौतियों भरा हो सकता है, अपने सहकर्मियों के साथ सामंजस्य बिठाने में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए सावधानी से रहें। विद्यार्थी इस सप्ताह पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद जैसी अन्य गतिविधियों में भी भाग ले सकते हैं। ।

कन्या: कन्या राशि वालों का पारिवारिक जीवन इस सप्ताह खुशनुमा नजर आएगा। आपके जीवन की कई परेशानियां घर के लोगों के चेहरों पर मुस्कान देखकर दूर हो सकती हैं। माता-पिता या बच्चों का आपको पूरा सहयोग इस सप्ताह प्राप्त होगा। आर्थिक मामलों को लेकर थोड़ा सावधानी बरतने की जरूरत है उधार लेने या देने से बचें, इस सप्ताह जिन जातकों ने उधार लिया है उनको चुकाना पड़ सकता है। स्वास्थ्य को लेकर भी कन्या राशि वालों को सावधान रहने की जरूरत है घर से बाहर भोजन करना भारी पड़ सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी यह सप्ताह बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता इस सप्ताह एकाग्रता की कमी आपको परेशान कर सकती है इसलिए योग ध्यान का सहारा लेकर अपनी एकाग्रता को मजबूत करें।

तुला: तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य से अच्छा रहेगा। इस राशि के जातक अच्छे कारोबारी होते हैं और इस सप्ताह कारोबार में इन्हें फायदा भी मिलेगा, खासकर वो जातक जो विदेशों से जुड़ा व्यापार करते हैं। व्यापारियों के साथ-साथ इस राशि के बाकी जातकों को भी इस सप्ताह आर्थिक लाभ होने की पूरी संभावना है। हालांकि अत्यधिक काम के चलते इस राशि के जातकों का स्वास्थ्य कुछ खराब हो सकता है। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को अपनी योग्यता को इस सप्ताह सिद्ध करना होगा, काम का अतिरिक्त बोझ आने की संभावना है। विद्यार्थियों के लिए भी यह सप्ताह अच्छा रहने की पूरी उम्मीद है। आप अपने विषयों पर अच्छी पकड़ बनाने में कामयाब हो सकते हैं। इस राशि के जातकों को अपनी ऊर्जा का इस सप्ताह सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए।

वृश्चिक: वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह यात्रा करनी पड़ सकती है, यह यात्रा लाभप्रद भले ही हो लेकिन शारीरिक रूप से बहुत थकाऊ हो सकती है। स्वास्थ्य को लेकर भी इस राशि के जातकों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी। आर्थिक पक्ष पर नजर डाली जाए तो भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा लेकिन जल्दबाजी में आकर किसी तरह का निवेश करने से आपको बचना चाहिए। आपके घर वालों को यदि आपसे यह शिकायत थी की आप उनको पर्याप्त समय नहीं देते तो इस सप्ताह पर्याप्त समय निकालकर आप उनको खुश कर सकते हैं। इस राशि के विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिलेंगे इस सप्ताह आपको कुछ नया सीखने को मिल सकता है। मन को संतुलित करने के लिए इस राशि के जातकों को योग ध्यान करना चाहिए।

धनु: इस राशि के जो जातक निवेश करने की सोच रहे थे उन्हें कोई सौदा आकर्षित कर सकता है हालांकि आगे बढ़ने से पहले अनुभवी लोगों से आपको सलाह मशवरा अवश्य करना चाहिए। इस राशि के लोग रचनात्मक होते हैं और अपनी रचनात्मकता से हर किसी का दिल जीतना चाहते हैं इस सप्ताह आप काम से समय निकालकर किसी रचनात्मक गतिविधि में हिस्सा ले सकते हैं। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा हालांकि बातचीत के दौरान अपनी सीमाओं को लांघने से आपको बचना होगा। इस राशि के छात्रों के लिए यह सप्ताह सामाजिक रूप से तो खुशियों भरा रहेगा, आप दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी कर सकते हैं लेकिन इससे आपके शिक्षा जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए जो भी करें सोच समझकर करें।

मकर: मकर राशि के जातकों को पारिवारिक जीवन में इस सप्ताह अच्छे फल प्राप्त होंगे और सुख-सुविधाओं में भी वृद्धि होगी। यदि आपके पिता कार्यरत हैं तो उन्हें उनके कार्यक्षेत्र में उन्नति मिल सकती है। आपने बीते समय में जो मेहनत की थी उसका भी अच्छा फल इस दौरान आपको मिल सकता है। सामाजिक स्तर पर भी आपको अच्छे फल मिलने की संभावना है, अपने तनाव को कम करने के लिए आप दोस्तों के साथ समय बिता सकते हैं। मन को सकारात्मक बनाने के लिए और शरीर को फिट रखने के लिए इस सप्ताह आपको योग ध्यान करना चाहिए। विद्यार्थियों के लिए भी यह सप्ताह अच्छा है आप मनचाहे कॉलेज में दाखिला पा सकते हैं, इसके साथ ही किसी ज्ञानी व्यक्ति से आपकी मुलाकात हो सकती है।

कुंभ: कुंभ राशि के उन जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा जो अच्छी नौकरी की तलाश में थे। वहीं आर्थिक जीवन में भी इस राशि के लोगों को सुधार देखने को मिलेगा, इस सप्ताह आप अपने कर्जों को उतार सकते हैं। घर-परिवार में भी माहौल अच्छा रहेगा जिससे आपको खुशी होगी। हालांकि किसी रिश्तेदार की ओर से कोई बुरी खबर आपको इस सप्ताह मिल सकती है। मानसिक तनाव को खुद से दूर रखने के लिए आपको योग-ध्यान करने की सलाह दी जाती है। इस राशि के कारोबारियों को भी इस सप्ताह मुनाफा हो सकता है। विद्यार्थियों को लगातार लक्ष्य की ओर बढ़ने की सलाह दी जाती है, इस सप्ताह आपको अपने यारों दोस्तों से दूर रहकर पढ़ाई पर पूरा ध्यान देना चाहिए। स्वाथ्य थोड़ा नाजुक हो सकता है इसलिए ऐसा भोजन न करें जिससे अक्सर आपकी तबीयत खराब होती है।

मीन: इस सप्ताह स्वास्थ्य को लेकर मीन राशि के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। बाहर का भोजन आपके स्वास्थ्य को बिगाड़ सकता है। कार्यस्थल पर काम को लेकर तो माहौल अच्छा होगा लेकिन कोई कीमती वस्तु कार्यस्थल पर खो सकती है या कोई उसे चुरा सकता है इसलिए सतर्क रहें। पारिवारिक जीवन में इस राशि के लोगों को अच्छे फल मिलेंगे और घर पर किसी मेहमान के आने की भी संभावना है। इस सप्ताह आप जीवन से कैसे खुशियां चुराई जाती हैं यह सीखेंगे। इसके साथ ही बात करें इस राशि के विद्यार्थियों की तो यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है, आप कठिन विषयों को भी इस सप्ताह समझ सकते हैं और उनपर पकड़ बना सकते हैं।