Virgo Horoscope June 2020 (Kanya Rashifal June 2020): करियर एवं व्यवसाय: कन्या राशि के करियर के लिए जून का महीना, बेहद उत्तम रहने वाला है। क्योंकि जहाँ इस माह के पूर्वार्ध में, आपको उत्तम फलों की प्राप्ति तो होगी। वहीं, उत्तरार्ध में भी आप शुभ अवसर प्राप्त करने में सफल होंगे। जिसके परिणामस्वरूप कार्यक्षेत्र पर आपकी पदोन्नति भी संभव है। परन्तु इस दौरान आपको, हर प्रकार के विवाद से खुद को दूर रखने की भी जरूरत होगी। अन्यथा आशंका है कि आप पर कोई झूठा इल्जाम, आपकी छवि को नुकसान पहुंचाएं।
प्रेम एवं संबंधः इस माह पंचम भाव में मौजूद वक्री बृहस्पति, प्रेम में पड़े जातकों की अपेक्षा को बढ़ाने का कार्य करेगा। जिसके कारण आप अपने प्रेम जीवन में अपने रिश्ते को मजबूत करने का प्रयास तो करेंगे, परंतु इस दौरान आप अपने प्रेम के प्रति संलग्न भी दिखाई देंगे। यदि आप सिंगल है तो, आपका मन किसी खास व्यक्ति की तलाश में विचलित दिखाई देगा। ऐसे में आपको अपनी भावनाओं पर इस समय, नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है। वहीं, शादीशुदा जातकों के जीवन में इस माह मंगल देव की उपस्थिति, आपके स्वभाव में क्रोध उत्पन्न करने का कारण बनेगी। जिसके चलते आप अपने जीवनसाथी पर, छोटी-छोटी बातों को लेकर भी क्रोध करते दिखाई देंगे।
वित्तीय स्थितिः इस महीने आपके दूसरे और नवम भाव के स्वामी शुक्र, आपके नवम भाव में ही विराजमान रहेंगे। जिसके कारण आपको अपनी आमदनी में विपरीत परिणामों की प्राप्ति होगी। आपका आर्थिक पक्ष तो इस समय मजबूत होगा, परंतु आपके ख़र्चों में अचानक से वृद्धि का होना, आपकी आर्थिक तंगी का मुख्य कारण बन सकता है। ऐसे में आपको इस दौरान सबसे अधिक अपने धन को संचय करने की जरूरत पड़ सकती है। साथ ही महीने के उत्तरार्ध में आपको कार्य क्षेत्र से संबंधित कुछ यात्राओं पर भी जाने के योग बनेंगे, जिस पर आपको अपना अच्छा-ख़ासा धन भी खर्च करना पड़ेगा।
शिक्षा एवं ज्ञानः कन्या राशि के छात्रों को, इस माह कुछ चुनौतियों से दो-चार होना पड़ सकता है। इस समय आपको अपने विषयों को समझने में परेशानी आएगी, जिसके लिए आप अपने शिक्षकों की मदद ले सकते हैं। हालांकि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, महीने का पूर्वार्ध अनुकूल रहेगा। साथ ही उच्च शिक्षा का सपना देख रहे छात्रों को, इस दौरान मिश्रित फल प्राप्त होंगे।
स्वास्थ्य जीवन: स्वास्थ्य जीवन की बात करें तो, आपको इस माह सेहत से जुड़े प्रतिकूल फल प्राप्त होंगे। क्योंकि पंचम भाव में वक्री बृहस्पति और शनि की युति, आपको पेट संबंधित कुछ विकार दे सकती है। इसके साथ ही आपको इस माह जोड़ों में दर्द, गठिया का दर्द, आदि, जैसी समस्याएं भी कष्ट देने का कार्य करेंगे। इसलिए आपको शुरुआत से ही अपने सेहत के प्रति सावधानी बरतने की जरूरत होगी।
उपयोगी उपायः बुधवार के दिन शाम के समय में, काले तिलों का दान करें। साथ ही नियमित रूप से गौ माता की सेवा करना भी, इस माह आपके लिए उचित रहेगा।
परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।
जून 2020 मासिक राशिफल सभी राशियों का यहां देखें:
। मेष राशि । वृष राशि । मिथुन राशि । कर्क राशि । सिंह राशि । कन्या राशि । तुला राशि । वृश्चिक राशि । धनु राशि । मकर राशि । कुंभ राशि । मीन राशि ।

