Dev Uthani Ekadashi 2019 Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Time: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को तुलसी विवाह कराने का विधान है। ये तिथि देवों के जागने की भी होती है। देवशयनी एकादशी से योग निद्रा में गए भगवान विष्णु इस एकादशी को जाग जाते हैं और पुन: अपना कार्यभार संभालते हैं। जिससे शादी ब्याह के मुहूर्त फिर से शुरू हो जाते हैं। मान्यता है कि इस दिन श्री हरि अपने शालिग्राम स्वरूप में तुलसी से विवाह करते हैं। इस विवाह को कराने से कन्या दान जैसा पुण्य प्राप्त होता है। जानिए तुलसी विवाह की पूजा विधि और मुहूर्त…
तुलसी विवाह की विधि (Tulsi Vivah Puja Vidhi) :
– शाम के समय तुलसी विवाह करने से पहले उसके गमले के पास गेरु से रंगोली बना लें। रंगोली से अष्टदल कमल बनाएं।
– फिर गन्ने का प्रयोग करते हुए मंडप सजाएं।
– दौ चौकी रखें एक पर तुलसी का गमला और दूसरे पर शालिग्राम या भगवान विष्णु की मूर्ति रखें।
– शालिग्राम की दाईं तरफ तुलसी जी स्थापित करें।
– शालिग्राम वाली चौकी पर अष्टदल कमल बनाकर और उस पर कलश की स्थापना करें और स्वास्तिक भी बनाएं।
– फिर आम के पत्तों पर रोली से तिलक लगाकर उसे कलश पर स्थापित करें और उस पर लाल कपड़े में लपेटकर नारियल को रख दें।
– अब तुलसी के समाने घी का दीपक जलाएं। फिर उनका विवाह कराएं।
– इसके बाद गंगाजल में फूल डुबोकर ऊं तुलसाय नम: मंत्र का जाप करते हुए जल का छिड़काव तुलसी जी पर करें। ये जल शालिग्राम पर भी छिड़कें।
– इसके बाद तुलसी जी को रोली और शालिग्राम को चंदन का तिलक लगाया जाता है।
– तुलसी जी को लाल चुनरी ओढ़ाएं। उन्हें सुहाग की सामग्री अर्पित करें।
– फिर शालिग्राम को पंचामृत से स्नान कराएं और इन्हें पीला वस्त्र अर्पित करें।
– कलश पर फूल चढ़ाएं। तुलसी और शालिग्राम को फूलों की माला पहनाएं।
– फिर कपड़े में सुपारी ,फूल, इलायची और थोड़ी दक्षिणा रखें।
– घर में किसी पुरुष को शालिग्राम जी को हाथ में उठाकर तुलसी जी की सात बार परिक्रमा करवानी चाहिए।
– सात बार परिक्रमा करवाने के बाद तुलसी जी को शालिग्राम के बाईं और स्थापित करें।
– शालिग्राम जी को तिल अर्पित करें और कपूर जलाकर उनकी आरती उतारें।
– इस तरह पूजा करने के बाद दोनों को मिठाई और खीर पूरी का भोग लगाएं।
– पूजा खत्म होने के बाद सारी सामग्री और तुलसी का पौधा मंदिर में दे आएं।
– हो सके तो तुलसी के साथ आंवले का गमला भी लगाएं और तुलसी का पंचोपचार सर्वांग पूजन करें।

