Tula Monthly Rashifal (Libra Monthly Horoscope), तुला मासिक राशिफल December 2019: तुला राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है। आप हमेशा अपनी लाइफ में बैलेंस करके चलने की कोशिश करते हैं। कोई भी निर्णय आप काफी सोच समझकर लेते हैं। जिस वजह से आपको कामयाबी मिलने के भी ज्यादा आसार रहते हैं। वैसे तो आपके अंदर आत्मविश्वास काफी मात्रा में भरा रहता है लेकिन दिसंबर माह में आपको इसमें थोड़ी कमी महसूस हो सकती है। बेफजूल की बातों को लेकर के मन विचलित रह सकता है। मन को शांत रखने के लिए प्राणायाम जरूर करें।

सामान्य- आर्थिक मामलों को लेकर के साल 2019 का आखिरी महीना उत्तम रहने वाला है। बस अपने अंदर आत्मविश्वास बनाए रखें और हर कार्य में अपना शत प्रतिशत दें। इससे आपको सफलता जरूर मिलेगी। बिजनेस में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। खास तौर पर दिसंबर का पहला सप्ताह आपके लिए काफी अड़चनें पैदा कर सकता है। दुश्मनों से सावधान रहें। लव लाइफ में आपको शांति बनाए रखने की जरूरत है।

आर्थिक- इस महीने में आपको लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे। बस जरूरत होगी उसे कैच करने की। बॉस से संबंध अच्छे रहेंगे। स्वास्थ्य मामलों में पैसा खर्च हो सकता है। घर में किसी कीमती वस्तु की खरीदारी करने के आसार हैं। घूमने-फिरने पर धन अधिक खर्च हो सकता है। निवेश करने के लिए समय अच्छा रहेगा। नई योजनाओं पर काम कर सकते हैं।

स्वास्थ्य- सर्दी, जुखाम, बुखार पूरे माह परेशान करने वाले हैं। इसलिए सेहत के साथ जरा भी लापरवाही न बरतें। किसी करीबी की तबीयत ज्यादा बिगड़ने से आपको मानसिक कष्ट हो सकता है।

प्रेम- लव लाइफ में आई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आपको प्यार का इजहार करने के कई मौके मिलेंगे। काम के चलते अपने लव पार्टनर से दूर हो सकते हैं जिस कारण संबंधों में थोड़ी खटास उत्पन्न होने की संभावना है। दांपत्य जीवन को लेकर के इस महीने कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। पत्नी के परिवार वालों से संबंध बिगड़ने के आसार हैं।

उपाय- क्योंकि शुक्र आपका स्वामी ग्रह है इसलिए आपको अपने जीवन में सुख सुविधा लाने के लिए शुक्रवार के दिन गरीबों को दान देना चाहिए। हो सके तो मंदिरों में सजावट की सामग्री भी दान करें।