Mangalwar Ke Upay: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित है। मंगलवार की बात करें तो इस दिन के भगवान हैं श्री राम भक्त हनुमान। कहते हैं बजरंगबली की अराधना से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। हनुमान जी की विशेष कृपा पाने के लिए कई लोग मंगलवार के व्रत भी रखते हैं। इनकी पूजा से मंगल ग्रह भी मजबूत होकर अपना शुभ प्रभाव देने लगता है। जानिए मान्यताओं अनुसार मंगलवार के दिन किन खास उपायों को करके आर्थिक, पारिवारिक से लेकर सभी प्रकार के संकटों से मिलता है छुटकारा…
मंगलवार के दिन सच्चे मन से बजरंगबाण का पाठ करने से सभी संकट दूर होने की मान्यता है। इसका पाठ एक जगह बैठकर अनुष्ठानपूर्वक 21 दिन तक करने पर इंसा के तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं। मंगलवार के दिन सुबह-सुबह बड़ के पेड़ के एक पत्ते को तोड़कर गंगा जल से धो कर उसे हनुमान जी को अर्पित करें। मान्यताओं अनुसार ऐसा करने से आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है। हनुमान जी को सिंदूर काफी प्रिय है। इसलिए संकटों से मुक्ति पाने के लिए हर मंगलवार को हनुमान जी का सिंदूर से पूजन करना चाहिए। ऐसा करने से करियर में प्रगति भी होती है।
हनुमान जी की विशेष कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन पान का बीड़ा यदि नियम से चढ़ाया जाए तो रोजगार के रास्ते खुलते हैं। इससे नौकरी में प्रमोशन के आसार भी बढ़ जाते हैं। मंगलवार की शाम भगवान हनुमान को केवड़े का इत्र एवं गुलाब की माला चढ़ाना भी उनकी कृपा पाने का सरल उपाय है। इस दिन हनुमान जी की प्रतिमा के सामने बैठकर राम नाम का 108 बार जाप करना शुभ फलदायी माना जाता है। मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से जीवन के संकट दूर होने की मान्यता है। यह भी पढ़ें- वास्तु अनुसार किन चीजों को घर में रखने से आती है बरकत और खुशहाली, जानिए
मंगलवार के दिन मंदिर जाकर श्री राम, सीता माता और हनुमान जी की प्रतिमा का दर्शन करना शुभ माना जाता है। कहते हैं कि ऐसा करने से बजरंगबली मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। इस दिन कष्टों से मुक्ति पाने के लिए राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करना चाहिए। जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहे इसके लिए मंगलवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करना फलदायी माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन गाय को रोटी खिलाने से नौकरी में तरक्की मिलती है। मंगलवार के दिन तांबा, केसर, लाल चंदन, कस्तूरी, गेहूं, लाल गुलाब, सिन्दूर, शेर, मृगछाला, शहद, लाल पुष्प, मसूर की दाल, लाल कनेर और लाल पत्थर आदि चीजों का दान करना फलदायी होता है। यह भी पढ़ें- मकर राशि में वक्री हैं शनि देव, मिथुन, मकर समेत इन राशियों के लिए भारी समय, बरतें सावधानी