Shukra Gochar: शुक्र 15 फरवरी बुधवार को कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेगा। शुक्र वृष और तुला दोनों राशियों का स्वामी है। साथ ही शुक्र के मीन राशि में प्रवेश करने से 5 राशियों का भाग्य चमकेगा। इन लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। तो आइए जानते हैं शुक्र किन राशियों को धनवान बनाएगा-

वृष राशि पर शुक्र का शुभ प्रभाव

शुक्र आपकी राशि में एकादश भाव में गोचर करेगा इसलिए यदि शुक्र वृष राशि में है तो आपकी आय बहुत अच्छी होगी। इस दौरान आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। जिन कामों में आपको रुकावट आ रही थी वो अब धीरे-धीरे पूरे होंगे। इतना ही नहीं इस दौरान आप कोई नया वाहन आदि भी खरीद सकते हैं। खरीद सकना प्रेम जीवन की बात करें तो इस अवधि में आपकी लव लाइफ काफी रोमांटिक रहने वाली है। इस दौरान कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि होने की संभावना है।

कर्क राशि पर शुक्र का अच्छा प्रभाव

शुक्र आपकी राशि के नवम भाव में गोचर करेगा। ऐसे में आपके भाग्य में वृद्धि होती हुई नजर आएगी। इसके अलावा आपको अपनी परेशानियों से भी राहत मिलेगी। पैसों की कमी के कारण रुके हुए काम अब पूरे होंगे। नौकरीपेशा जातक यदि नौकरी बदलने का प्रयास करें तो सफल हो सकते हैं। इस दौरान आप अपने दोस्तों के साथ काफी समय बिताएंगे जिससे आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां आएंगी।

VIDEO: इन राशियों में शुक्र-राहु एक साथ कर रहे हैं प्रवेश, ये होगा बदलाव

सिंह राशि पर शुक्र का अच्छा प्रभाव

शुक्र आपकी राशि के आठवें भाव में गोचर करेगा। ऐसे में इस अवधि में आपको अच्छा खासा धन लाभ होगा। शुक्र के इस गोचर से आपको अचानक धन की प्राप्ति होगी। इस समय आपको इतने पैसे मिलने की उम्मीद भी नहीं होगी। आपको अपने पूर्व के निवेशों के भी अच्छे परिणाम मिलेंगे। व्यापारी वर्ग के लिए भी यह अवधि बहुत ही लाभदायक रहेगी। इस अवधि में आपके कारोबार में प्रगति होगी।

कन्या राशि पर शुक्र का अच्छा प्रभाव

शुक्र का गोचर आपकी राशि से सप्तम भाव में होगा। ऐसे में शुक्र के प्रभाव से आपकी लव लाइफ खुशियों से भरी रहेगी। इस अवधि में आपके पार्टनर के साथ आपके संबंध काफी अच्छे रहेंगे। आप दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी। कामकाज के लिहाज से भी यह अवधि बहुत बढ़िया रहेगी। जो लोग अपने पार्टनर के नाम पर व्यापार करते हैं, उनके लिए यह अवधि बहुत ही सफल रहेगी। उनके कारोबार में काफी वृद्धि होगी। साथ ही कर्मचारियों के प्रमोशन की भी संभावना है।

मीन राशि पर शुक्र का अच्छा प्रभाव

शुक्र मीन राशि में गोचर कर रहा है और मीन राशि शुक्र की लग्न है। ऐसे में आप अपने भीतर कुछ बदलाव महसूस कर सकते हैं। हालांकि यह बदलाव आपकी वाणी में भी दिखेगा। आपकी वाणी पहले से अधिक मधुर होगी। जिससे लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे। इतना ही नहीं, आपके वैवाहिक जीवन में भी खुशियों की बयार बहेगी। आपके और आपके पार्टनर के बीच का रिश्ता पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होगा। व्यापार से जुड़े जातक अगर अपने व्यापार को विस्तार देने की सोचेंगे तो इसमें सफल हो सकते हैं।