Grah Rashi Parivartan In December 2022: साल का आखिरी महीना शुरू होने जा रहा है। दिसंबर के महीने में कई ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह एक निश्चित अंतराल पर एक राशि से दूसरी राशि में भ्रमण करते हैं। ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के गोचर को एक बहुत ही महत्वपूर्ण घटना माना जाता है। ग्रहों के गोचर के कारण सभी राशियों के जातकों पर इसका प्रभाव पड़ता है। दिसंबर के महीने में कुल मिलाकर 3 ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। इसमें बुध, शुक्र और सूर्य प्रमुख ग्रह हैं।

मेष राशि के जातकों के लिए दिसंबर का महीना (December month for Aries)

दिसंबर का महीना मेष राशि के जातकों के लिए थोड़ा कष्टदायी हो सकता है, इस महीने जातकों को थोड़ा संभालकर रहना होगा। आर्थिक स्थितियों की बात करें तो इस दौरान आपका खर्च बढ़ सकता है। इसलिए इस माह निवेश की योजना बना रहे हैं तो आपको अभी रुकना चाहिए अन्यथा नुकसान भी हो सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी बहुत अनबन हो सकती है। स्वास्थ्य की बात करें तो पुरानी बीमारी आपको परेशान कर सकती है।

वृषभ राशि के जातकों के लिए दिसंबर का महीना (December month for Taurus )

दिसंबर में तीन ग्रहों के राशि परिवर्तन से वृषभ राशि वालों को सावधान रहना होगा। इस दौरान जमीन-मकान और अचल संपत्ति से जुड़े मामलों में आपके हाथ निराशा लग सकती है। इस दौरान निवेश करने से बचना है, साथ ही जो लोग जमीन, घर या वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए अभी रुकना थोड़ा ठीक साबित हो सकता है। परिवार के साथ तालमेल बिठाने में थोड़ी समस्याएं हो सकती हैं।

कन्या राशि के जातकों पर दिसंबर महीने का प्रभाव (December month for Virgo)

कन्या राशि के जातकों के स्वामी बुध होते हैं, बुध की स्थिति ठीक है। आर्थिक स्थिति की बात करें तो धन को लेकर थोड़ी बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं। इस दौरान धन खर्च होने की संभवना प्रबल होगी। प्रेम संबंधों को लेकर आपका मन रोमांचित रहेंगे उतना सहयोग आपके पार्टनर की तरफ से दिखाई नहीं देगा। पारिवारिक संबंधों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, परिजनों के साथ मतभेद हो सकता है। साथ ही जीवन साथी के सेहत को लेकर आपको सचेत रहना होगा।