Lal Kitab Remedies: व्यक्ति की लाइफ में कई बार नकारात्मक ग्रहों की ऐसी दशाएं आती हैं, जब वह कर्ज लेने के लिए मजबूर हो जाता है। साथ ही ज्योतिष के अनुसार कुंडली में कुछ ऐसे योग भी स्थित होते हैं, जो मनुष्य को कर्जें में डुबो देते हैं और इंंसान जिंदगी भर कर्ज से घिरा रहता है। वहीं आज के समय में बदलती मानसिकता के चलते बैंकों व कई गैर सरकारी ग्रुपों द्वारा ऋण लेने के लिए दिए जाने वाले लुभावने अवसर प्रदान किए जाते हैं और मनुष्य लोन लेने के लिए तैयार हो जाता है। फिर बाद में समय पर कर्ज का भुगतान न करने पर भारी ब्याज दर द्वारा उन्हें आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कर्ज मुक्ति के लाल किताब के ऐसे उपाय जो आपको कर्ज से छुटकारा पाने में मददगार साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…

इस चीज का करेंं दान:

प्रतिदिन 50 ग्राम लाल मसूर की दाल का दान करें। इस उपाय से कर्ज धीरे-धीरे कम होने लगता है। भगवान श्री गणेश, रिद्धि -सिद्धि देने वाले देव कहलाते है। इसलिए नियमित रूप से उनकी पूजा करने से और दूर्वा व मोदक का भोग लगाने से कर्ज से मुक्ति मिलती है।

कर्ज से धीरे- धीरे मिल सकती है मुक्ति:

शनिवार के दिन एक मिट्टी के दिए में सरसों का तेल भरकर इसे अच्छे से ढक दें। अब इस दिए को किसी तालाब या नदी के किनारे थोडा गड्डा खोदकर दबा दें। लेकिन पीछे मुड़कर न देखें। ऐसा करने से आप कर्ज से बोझ से धीरे- धीरे हल्के होने लगेंगे।

काले कुत्ते को खिलाएं रोटी:

शनिवार के दिन काले कुत्ते को सरसों के तेल से चुपड़ी हुई रोटी खिलाने से कर्ज से मुक्ति मिलती है। आपको बता दें कि काले कुत्ते को रोटी खिलाने से राहु, केतु और शनि तीनों ग्रहों के प्रकोप से मुक्ति मिलती है।

दरिद्रता हो सकती है समाप्त:

लाल किताब अनुसार सवा 5 किलो आटा एवं सवा किलो गुड़ मिला कर रोटियां बना लें और गुरुवार के दिन शाम के समय इसे गाय को खिलाएं। 3 गुरुवार तक यह कार्य करने से दरिद्रता समाप्त होती है।

इस स्त्रोत का करें पाठ:

कर्ज से जल्द मुक्ति पाने के लिए ऋणमोचन मंगल स्त्रोत का पाठ करना बहुत ही सिद्धकारी साबित होता है। इसके साथ ही गणेश जी को दो बेसन के लड्डू भी अर्पित करें।