Taurus Horoscope June 2020 (Vrishabha Rashifal June 2020): करियर एवं व्यवसाय: करियर के मामले में इस माह, आपको बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। क्योंकि नवम और दशम भाव के स्वामी शनि, आपके एकादश भाव में गुरु बृहस्पति के साथ गोचर करेंगे। इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपकी पदोन्नति संभव है। मनचाहे ट्रांसफर की चाह रखने वाले जातकों के लिए भी, समय शुभ रहेगा। हालांकि इसके लिए आपको शुरुआत से ही अपने प्रयास जारी रखने की जरूरत होगी। व्यापारी जातकों को भी इस माह व्यापार में, अच्छा मुनाफ़ा अर्जित करने में सफलता मिलेगी।
प्रेम एवं संबंधः प्रेम में पड़े जातकों को, इस माह कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि आशंका है कि आप अपनी बातों से अपने प्रेमी को नाराज़ कर दें। जिससे आप दोनों के बीच विवाद भी संभव है। हालांकि महीने के पूर्वार्ध में मंगल की दृष्टि आपके पंचम भाव पर होने से, आप अपने प्रेमी के प्रति अधिक संलग्न दिखाई देंगे। परन्तु इस दौरान भी आपको उनसे बात करते समय, अपने विचारों के प्रति सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है। वहीं, वैवाहिक जातकों के लिए यह माह अच्छा रहेगा। इस समय आप अपने साथी का हाथ बटाते दिखाई देंगे, जिससे आपको उनसे भरपूर प्रेम की प्राप्ति होगी।
वित्तीय स्थितिः इस माह छाया ग्रह राहु का, आपके दूसरे भाव में उपस्थित होना, आपके आर्थिक जीवन के लिए शुभ रहने वाला है। क्योंकि इससे आपको धन संचित करने में सफलता मिलेगी। साथ ही धन कमाने के बहुत से अवसर भी, आपको प्राप्त होंगे। परंतु इस दौरान मंगल का गोचर भी, आपके ग्यारहवें भाव में महीने के उत्तरार्ध में होगा, जिससे आपको अपने धन ख़र्चों में भी अचानक से वृद्धि दिखाई देगी। ऐसे में आपको अपने धर्म और आय के बीच, सही तालमेल बिठाने की सलाह दी जाती है। \
शिक्षा एवं ज्ञानः वृषभ राशि के छात्रों की बात करें तो, इस माह आपकी स्मरण शक्ति का विकास होगा, जिससे आप परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही जिन विषयों को समझने में आपको पूर्व में जो भी परेशानी आ रही थी, वो भी इस समय दूर होती दिखाई देंगी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी, समय अच्छा है। साथ ही यदि आप विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे थे तो, अभी आपको प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है। हालांकि उसके लिए आपको, अभी से ही अपने प्रयास जारी रखने की सलाह दी जाती है।
स्वास्थ्य जीवन: स्वास्थ्य जीवन के लिए यह माह अच्छा रहेगा, लेकिन अष्टम भाव में केतु और दूसरे भाव में राहु और बुध की युति, साथ ही नवम भाव में गुरु बृहस्पति और शनि की युति, आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ छोटी-मोटी समस्याएं दे सकती है। इसके परिणामस्वरूप, आपको रक्त संबंधी रोग अथवा गुदा रोग, होने के योग बनेंगे। ऐसे में आपको अत्यधिक तेज मसालों का, सेवन करने से परहेज करना होगा।
उपयोगी उपायः नियमित रूप से मां सरस्वती अथवा तारा जी की आराधना करें। साथ ही गौ माता को हरा चारा खिलाएँ।
परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।
जून 2020 मासिक राशिफल सभी राशियों का यहां देखें:
। मेष राशि । वृष राशि । मिथुन राशि । कर्क राशि । सिंह राशि । कन्या राशि । तुला राशि । वृश्चिक राशि । धनु राशि । मकर राशि । कुंभ राशि । मीन राशि ।

