Dwadash Rajyog 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य हर माह राशि परिवर्तन करके है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। वहीं, दूसरी ओर कर्मफल दाता शनि भी करीब ढाई साल बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर लंबे समय तक मानव जीवन पर पड़ता है। सूर्य-शनि पिता-पुत्र है। लेकिन एक-दूसरे से शत्रुता का भाव रखते हैं। इस समय शनि मीन राशि में विराजमान है। वहीं सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में 14 अप्रैल को प्रवेश कर जाएंगे। इसके साथ ही 16 तारीख को दोनों ग्रह एक-दूसरे से 30 डिग्री पर होंगे, जिससे द्विद्वादश योग का निर्माण हो रहा है। इस शक्तिशाली योग के निर्माण होने से 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन तीन राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है। जानें इन राशियों के बारे में…
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब दो ग्रह कुंडली में एक-दूसरे से दूसरे और बारहवें भाव में हो या फिर एक-दूसरे से 30 डिग्री पर होंगे, तो द्विद्वादश योग का निर्माण हो रहा है। सूर्य और शनि 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर एक-दूसरे से 30 डिग्री पर होंगे।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए द्विद्वादश राजयोग अनुकूल साबित हो सकता है। इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता के साथ-साथ धन लाभ हो सकता है। आत्म विश्वास में तेजी से वृद्धि हो सकती है, जिससे कई क्षेत्रों में काफी लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही कार्यस्थल में आप अच्छा प्रदर्शन कर पाने में सफल होंगे। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। आमदनी के नए स्त्रोत खुल सकते हैं. इसके साथ ही व्यापार में भी खूब लाभ मिल सकता है। माता-पिता, गुरु और मेंटर का पूरा साथ मिल सकता है, जिससे आप हर क्षेत्र में खूब सफलता पा सकते हैं। आपको कहीं से कुछ अच्छी खबर मिल सकती है। स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है।
कर्क राशि (Kark Zodiac)
इस राशि के जातकों के जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती है। शनि के मीन राशि में जाने से इस राशि के जातकों को कंटक शनि की पनौती से निजात मिली है। वहीं दूसरी ओर सूर्य धन भाव के स्वामी होकर उच्च अवस्था में कर्म भाव में पहुंचेगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को नौकरी-व्यापार में बंपर लाभ मिल सकता है। समाज में मान-सम्मान की तेजी से वृद्धि हो सकती है। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीत सकता है। नौकरीपेशा जातकों को भी लाभ मिल सकता है। वेतनवृद्धि के साथ-साथ पदोन्नति के भी योग बन रहे हैं। पिता का सुख प्राप्त होगा। इसके साथ ही लंबे समय से रुके काम एक बार फिर से आरंभ हो सकते हैं। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीत सकता है। आपके अधिकांश कामों में सफलता हासिल हो सकती है। इसके साथ ही पैतृक संपत्ति मिलने के भी चांसेस बन सकते हैं। जीवन मे खुशियों की दस्तक हो सकती है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए ही भी सूर्य-शनि का द्विद्वादश योग काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। व्यापार में उन्नति के योग बन रहे हैं। इसके साथ ही नया बिजनेस आरंभ करने का ये अच्छा वक्त हो सकता है। जीवनसाथी के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। जीवनसंगिनी के कारण आपको हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल हो सकती है। स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है। इसके साथ ही आपके जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है। आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। ऐसे में आप कई क्षेत्रों में सफलता पा सकते हैं। शनि साढ़ेसाती का अंतिम चरण चल रहा है, जिससे आपके जीवन में धीरे-धीरे खुशियां आना आरंभ हो सकती है। आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ सकते हैं।
कर्मफल दाता शनि से 30 साल बाद मीन राशि में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा मीन राशि में पहले से ही शुक्र, बुध, सूर्य के साथ राहु विराजमान है। ऐसे में पंचग्रही राजयोग का निर्माण हो रहा है। इस राजयोग का निर्माण होने से 12 राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया पर काफी असर देखने को मिलने वाला है। लेकिन शनि के द्वारा मीन राशि में बना पंचग्रही योग इन तीन राशियों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। जानें इन राशियों के बारे में
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।