Astrological Benefits of Tiger Eye Stone: टाइगर स्टोन यानि की व्याघ्र रत्न या टाइगर आई धारण करने से व्यक्ति का मनोबल बढ़ता है। यदि किसी की कुंडली में सूर्य और चंद्रमा की स्थिति खराब हो तो उसे टाइगर स्टोन धारण करना चाहिए। इससे सूर्य और चंद्रमा से संबंधित सभी दोष दूर हो जाते हैं।
ज्योतिष में कुल 84 रत्नों का उल्लेख है। इन 84 रत्नों में से 9 मुख्य रत्न हैं। जिसे नवरत्न कहते हैं। प्रत्येक रत्न किसी न किसी ग्रह से जुड़ा होता है। रत्न धारण करने से कुछ ग्रह शांत होते हैं और हमें शुभ फल मिलते हैं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि के साथ-साथ सफलता के मार्ग भी खुलते हैं। रत्न शास्त्र के अनुसार टाइगर स्टोन धारण करने से सूर्य और चंद्र ग्रह मजबूत होते हैं। एक व्यक्ति को सूर्य और चंद्र बल मिलता है। आइए जानते हैं कि यह टाइगर स्टोन किसे पहनना चाहिए और इसके क्या फायदे हैं-
टाइगर स्टोन धारण करने के लाभ
ज्योतिष में टाइगर स्टोन के कई लाभों का उल्लेख किया गया है। टाइगर स्टोन धारण करने से व्यक्ति का मनोबल बढ़ता है। यदि किसी की कुंडली में सूर्य और चंद्रमा की स्थिति खराब हो तो उसे टाइगर स्टोन धारण करना चाहिए। इससे सूर्य और चंद्रमा से संबंधित सभी दोष दूर हो जाते हैं। जीवन के हर क्षेत्र में उन्नति और व्यापार में लाभ होता है। टाइगर स्टोन धारण करने से घर में सुख, समृद्धि और शांति आती है। यह मानसिक तनाव को भी कम करता है और व्यक्ति को सकारात्मक रखता है।
कौन धारण कर सकता है टाइगर स्टोन?
ज्योतिषियों के अनुसार टाइगर रत्न कोई भी धारण कर सकता है। लेकिन यह कुंभ, धनु और मकर राशि के लोगों के लिए विशेष रूप से फलदायी है। याद रखें कि कम से कम सवा आठ रत्ती का होना चाहिए। इस रत्न को शनिवार की सुबह दूध और गंगाजल से शुद्ध करके अंगूठी में जड़वाकर धारण करना चाहिए। अगर आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं तो इसे शुक्रवार के दिन पहनें। वहीं नौकरी में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए रविवार के दिन टाइगर स्टोन धारण करना चाहिए।