Sapne Mein Saanp Dekhna: अक्सर लोगों को सपनों में सांप दिखाई देते हैं जिसके शुभ और अशुभ दोनों मतलब हो सकते हैं। लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि सपने में सांप आपको किस अवस्था में दिखाई दिया है। स्वप्न शास्त्र अनुसार जब राहु कमजोर होता है तब सांप दिखाई देते हैं तो वहीं कई बार सपने में कुछ सांपों को देखना धन के आगमन का भी संकेत माना जाता है।

ऐसे सांप देखना शुभ: स्वप्न शास्त्र अनुसार अगर सपने में सफेद रंग का सांप दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आपके आर्थिक जीवन में जल्द ही तरक्की होने वाली है। आपकी लाइफ में धन का किसी न किसी माध्यम से आगमन हो सकता है। वहीं सपने में अगर आप खुद को सांप से खेलते हुए देखें तो इसका मतलब आपको जल्द ही शुभ समाचार मिलने वाले हैं। सपने में भूरे रंग का सांप अगर पेड़ पर चढ़ता दिखाई दे तो इसका मतलब आपको जल्द ही नौकरी या व्यापार में उन्नति मिलने वाली है।

सांप के अशुभ सपने: सपने में सांप अगर आपको डस ले तो यह चिंता का विषय है जिसका मतलब है कि आपको कोई भयंकर बीमारी हो सकती है। यदि सपने में सांप आपको दौड़ा रहा है तो समझ लीजिए कि असल जिंदगी में भी आप किसी से भयभीत हैं और किसी चीज का सामना करने से घबरा रहे हैं। यदि सपने में आप सांप को मारने का प्रयास कर रहे हैं या आपको मरा हुआ सांप दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि आपने राहु के कष्ट भोग लिये हैं और आपके कष्ट जल्द ही दूर होने वाले हैं। यदि सपने में सांप के दांत दिखाई दें तो इसका मतलब है कि आपको अपने किसी करीबी रिश्तेदार या फिर मित्र से धोखा मिल सकता है। सपने में सांप औप नेवले की लड़ाई होते देखना अच्छा नहीं माना गया है। ये सपना इस बात का संकेत देता है कि आप जल्द ही कोर्ट कचहरी के चक्कर में पड़ सकते हैं।

सपने में उड़ता हुआ सांप दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आपको धन हानि और आर्थिक तंगी झेलनी पड़ सकती है। ये सपना भविष्य में शारीरिक कष्ट होने का भी संकेत देता है। अगर बार-बार सांप के सपने आ रहे हैं तो यह अशुभ माना जाता है। स्वप्नशास्त्र अनुसार ऐसा सपना कुंडली में कालसर्प दोष के होने का संकेत देता है। जिसका आपको जल्द ही उपाय करवा लेना चाहिए।