Shani Vakri 2020: शनि की उल्टी चाल 11 मई से शुरू हो चुकी है और 29 सितंबर तक अब शनि अपनी वक्री अवस्था में ही रहेंगे। वक्री का मतलब होता है उल्टी चाल। ज्योतिषशास्त्र अनुसार शनि सभी को कर्मों के अनुसार फल देते हैं। माना जा रहा है कि 30 सालों बाद शनिदेव अपनी जयंती पर मकर राशि में होंगे। शनि जयंती (Shani Jayanti) इस बार 22 मई को मनाई जायेगी। शनि जब भी अपनी चाल में परिवर्तन करते हैं तो इसका असर सभी राशि वालों पर कुछ न कुछ जरूर पड़ता है।

मेष: शनि का वक्री होना आपके लिए नई परेशानी खड़ी कर सकता है। लेकिन आप अपने कार्यों को लेकर उत्साहित भी रहेंगे। इस दौरान आप जिन काम को मन से और ईमानदारी के साथ करेंगे उसमें सफलता हासिल होगी। सेहत का खास ध्यान रखने की जरूरत है।

वृष: इस दौरान आपको धन संबंधी फैसले सोच समझकर लेने होंगे। बिना किसी की सलाह के धन निवेश न करें। स्वास्थ्य को लेकर आपको अपना और परिवार वालों का भी ध्यान रखना होगा। आर्थिक संतुलन बना रहे इसके लिए आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण करना होगा।

मिथुन: इस दौरान आपको व्यापार में लाभ प्राप्त होगा। हालांकि समय समय पर आपको नई नई बाधाएं भी उत्पन्न होती रहेंगी। लव लाइफ आपकी अच्छी रहेगी। संतान संबंधी सुख समाचार मिल सकते हैं। आपको अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। सेहत का ध्यान रखें।

कर्क: आपके लिए आने वाला समय उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। किसी भी काम में लापरवाही करने से भारी नुकसान हो सकता है। सेहत सही नहीं रहेगी इसलिए सतर्क रहें। पेट से संबंधी बीमारी परेशान कर सकती है।

सिंह: शनि का वक्री होना आपके लिए अच्छे संकेत नहीं है। आपको नकारात्मक परिणामों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए हर काम में सावधानी बरतनी होगी। निर्णय लेने की क्षमता कुछ कमजोर होगी। अपने व्यापार को पूरी ईमानदारी से करें।

कन्या: शनि की वक्री चाल आपके लिए सामान्य रहने के आसार हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप लापरवाह हो जाएं। इस दौरान वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। बॉस के साथ किसी बात पर कहासुनी हो सकती है। इस समय आप धैर्य से काम लें।

तुला: आपके ऊपर शनि की ढैय्या चल रही है ऐसे में शनि का वक्री होना आपके कष्ट और भी अधिक बढ़ा सकता है। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय सावधानी बरतें। सेहत का विशेष रूप से ध्यान रखें। क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत है नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है।

वृश्चिक: शनि का वक्री होना आपके लिए कुछ लाभप्रद रहने के आसार हैं। कार्यक्षेत्र में आप कुछ नया कर सकते हैं जो सबको पसंद आयेगा। आपकी अच्छी छवि अधिकारियों की नजर में बनेगी। आर्थिक लाभ होने के आसार हैं। लेकिन कुछ दफा आपको कार्यक्षेत्र में शत्रुओं के कारण परेशानी भी हो सकती हैं।

धनु: आप पर शनि की साढ़े साती चल रही है जिस कारण शनि की वक्री चाल आपके लिए कष्टदायी रहने वाली है। आपको अपना काम बेहद ही ईमानदारी के साथ करना होगा। किसी का गलत करने से बचें। सेहत को लेकर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।

मकर: शनि इस राशि के स्वामी हैं। इनकी वक्री चाल आपके लिए ज्यादा परेशानी वाली नहीं रहेगी। इस राशि के जो जातक शनि की साढ़े साती से पीड़ित हैं उनके कष्ट थोड़े बढ़ सकते हैं। आपको अपनी कोई भी काम ईमानदारी के साथ करना होगा।

कुंभ: आपके ऊपर भी शनि की साढ़े साती चल रही है जिस कारण आपको थोड़ा संयम बरतने की जरूरत है। आपके बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं। धन हानि के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में आपको पैसों से संबंधित कार्य समझदारी के साथ करने होंगे। सेहत का ध्यान रखें।

मीन: आपकी सेहत के लिए शनि का वक्री होना ठीक नहीं है। खान पान का विशेष ध्यान रखें। संतान की तरफ से आपको कष्ट मिल सकता है। करियर में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।