Shani Sade Sati And Dhaiya Upay: शनि देव को प्रसन्न करने के लिए लोग लाख प्रयास करते हैं। माना जाता है कि कुंडली में अगर शनि ग्रह कमजोर हो जाए तो जीवन में कई तरह की परेशानियां आने लगती हैं। कोई भी काम समय पर पूरा नहीं हो पाता। वहीं अगर शनि मजबूत है तो व्यक्ति को लाइफ में सारी सुख सुविधाएं मिलती हैं। कहा जाता है कि शनि देव व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं। जानिए शनिदेव को प्रसन्न करने के सरल ज्योतिषीय उपाय…

शनि ग्रह को ऐसे करें मजबूत: शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन उपवास रख सकते हैं। इससे शनि ग्रह मजबूत होने की मान्यता है। इसी के साथ शनिवार को कुछ न कुछ दान भी जरूर करें। काले कपड़े, काले जूते, काली दाल का दान करना सबसे उत्तम माना गया है। शनिवार व्रत रख रहे हैं तो किसी भी तरह की तामसिक चीजों का सेवन न करें।

पीपल के पेड़ की पूजा: सूर्योदय से पहले पीपल की पेड़ की पूजा करने से शनि देव की कृपा बरसने लगती है। शनि देव को प्रसन्न करने के लिए पीपल के पेड़ पर सरसों के तेल में लोहे की कील डालकर चढ़ाना चाहिए। पीपल के पेड़ के चारों तरफ कच्चा सूत 7 बार लपेटने से और ऐसा करते हुए शनि मंत्र का जाप करने से शनि देव कृपा बनाते हैं। पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं।

ऐसा करने से बनने लगेंगे काम: रविवार को छोड़कर लगातार 43 दिनों तक शनिदेव की मूर्ति पर सरसों का तेल अर्पित करने से रुके हुए काम बनने लगते हैं।

शनि दोष से मुक्ति पाने का उपाय: शनि साढ़े साती या शनि ढैय्या चल रही है तो शनि मंदिर में काले चमड़े के जूते या चप्पल पहन कर जाएं और घर नंगे पांव लौटे ऐसा करने से शनि दोषों से मुक्ति मिलने की मान्यता है।

सरसों या तिल के तेल का करें दान: एक कांसे की कटोरी में तिल या सरसों का तेल भर कर उसमें अपना चेहरा देख कर उस कटोरी को तेल सहित डाकोत को दान करें। ऐसा करने से शनि ग्रह मजबूत होता है। साथ ही काले कपड़े में काले उड़द, सवा किलो अनाज, कुछ लड्डू, फल, काला कोयला और लोहे की कील रख कर डाकोत यानि शनि का दान लेने वाले को दान कर दें। ऐसा करने से शनि देव की कृपा बरसने लगती है।